बक्सर स्थित सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में आज साइंस एग्जीबिशन आयोजित
Science exhibition organized today at Saraswati Shishu Sadan School, Buxar
बक्सर स्थित सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में आज साइंस एग्जीबिशन आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सिम्भावली थाना अध्यक्ष श्री धर्मेंद सिंह व स्कूल प्रबन्धक श्री लोकमणी शर्मा ने फीता काटकर की।
प्रदर्शनी में धमेंद्र सिंह ने बच्चों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट हाइड्रोपावर प्लांट,ड्रिप इर्रिगेशन सिस्टम, इवेपोरेशन प्रोसेस, रेलवे सिस्टम, विंड पॉवर प्लांट, वोलकेनिक इरप्शन,फूड चेन,डाइजेस्टिव सिस्टम, सोलर सिस्टम आदि के विषय मे चर्चा की। सभी बच्चों ने अपने- अपने प्रोजेक्ट के बारे में श्री धर्मेंद्र जी को समझाया।
थाना अध्यक्ष ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया एवम बच्चों को विज्ञान के दैनिक जीवन मे उपयोगिता के विषय मे बताया। प्रधनाचार्य सरोज शर्मा ने अध्य्क्ष जी को सम्मानित करने के साथ साथ सभी छात्रों को भी उनके द्वारा बनाये गये विभिन्न आकर्षक प्रोजेक्ट के लिये बच्चों को सम्मानित किया।
इस मौके पर सभी अध्यापक गण, कपिल शर्मा, शालिनी शर्मा, दिवाकर शर्मा, राहुल गोयल, हिमांशु सिंह,सुमैया, मीनाक्षी, सीबी त्रिपाठी, सतीश शर्मा, भावना , आदि मौजूद रहे।