दिल्ली-NCR में जीरो विजिबिलिटी, सड़कों पर धुंध और धुआं… ठंड भी दिखा रही असर
Zero visibility in Delhi-NCR, fog and smoke on the roads.
.. cold is also showing its effect.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.इसलिए अधिकतर वाहन सड़को के किनारे खड़े हुए हैं।
सुबह 7 बजे अधिकतर जगह सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए. ठंड भी अपना असर दिखा रही है. दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर और दिल्ली के पालम में 105 मीटर विजिबिलिटी के साथ नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, गुरुग्राम में भी घना कोहरा छाया हुआ है.
[banner id="981"]