उत्तर प्रदेश कन्नौज में बिकरू जैसा कांड, गैंगस्टर ने बोला पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही की मौत
Bikaru-like incident in Kannauj, Uttar Pradesh,
gangster said attacked the police team, one constable died
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कानपुर के बिकरू जैसा कांड दोहराया गया. कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई
अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने को बताया
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने को बताया कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने सोमवार की रात पुलिस टीम गई थी. जिस पर मुन्ना यादव अपराधी ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर हमला बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान सिपाही सचिन राठी (28) को गोली लग गई. अधिकारी ने बताया कि घायल सिपाही की कानपुर में इलाज के दौरान अस्पताल में बीती रात लगभग एक बजे मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने कहा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट था जिसके खिलाफ करीब बीस मुकदमे दर्ज हैं
उन्होंने ने बताया कि सोमवार शाम को पांच बजे सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर अपने घर आया है जिसके बाद छिबरामऊ तथा विशुनगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के घर की घेराबंदी शुरू कर दी
पुलिस के पहुंचते ही हिस्ट्रीशीटर के घर से गोलीबारी शुरू हो गई और इस दौरान सिपाही की जांघ में गोली लग गई.
हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को भी लगी गोली
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस की जवाबी गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव व उसके बेटे को भी गोली लगी है
घायल सिपाही सचिन राठी को तत्काल कानपुर हायर सेंटर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटे के पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं जिनसे वे पुलिस पर गोलीबारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उसके घर से दोनाली राइफल भी मिली है.