हापुड़ भाजपा नेता पर लगाया 1.54 लाख का जुर्माना
Hapur BJP leader fined Rs 1.54 lakh
जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील की न्यायिक तहसीलदार स्वाति गुप्ता ने गालंद के भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन तोमर पर 1.54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मंडल अध्यक्ष पर तालाब की 35 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप है।
नवीन तोमर का कहना है कि न्यायिक तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट का बिना आंकलन किए एकतरफा फैसला सुनाया है, इस फैसला के खिलाफ वह डीएम की कोर्ट में वाद दायर करेंगे।
[banner id="981"]