बुलंदशहर के अम्बा कालोनी में कविता चौधरी और विद्युत विभाग कर्मचारियों के बीच हुए विवाद ने पकड़ा तूल
The dispute between Kavita Chaudhary and electricity
department employees in Amba Colony of Bulandshahr
reached its peak
बुलंदशहर बीती 7 दिसम्बर को अम्बा कालोनी में मीटर उतारने को लेकर हुए विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है जहां एक तरफ कविता चौधरी का आरोप है विद्युत विभाग के कर्मचारी के द्वारा बिना नोटिस दिए जबरन मीटर अभद्रता करते हुए उतार कर कनेक्शन काट दिया था जबकि हमारा बिजली का बिल कोई बकाया नहीं है
वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कविता चौधरी पर 3 लाख से ऊपर विद्युत विभाग का बिल बकाया होने के कारण उनको पूर्व में नोटिस दिया गया था तथा बिजली का बिल जमा करने का आग्रह भी किया गया था जिस पर उन लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी।
7 दिसंबर को जब विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मी उतारने के लिए पहुंचे तब कविता चौधरी और उसके परिवार के द्वारा विद्युत कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की गई और लाठी डंडों से उन्हें पीटा गया तथा उनके ऊपर कुत्ता भी छोड़ दिया गया।