भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के नेतृत्व में अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन के लिए गांव गांव जाकर लोगों से समर्थन मांगा
Under the leadership of Bharatiya Kisan Union Sangharsh,
went from village to village and sought support from the
people for indefinite protest demonstration.
आज भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर जी के नेतृत्व में 12 दिसंबर को पोपाईं टोल पर होने वाले अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन के लिए गांव गांव जाकर लोगों से समर्थन मांगा इसी कड़ी में आज नानपुर फतेहपुर हिरणपुरा गांव में जाकर नुक्कड़ सभा की सभी लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि ब्रजघाट टोल से 10 किलोमीटर की दूरी में लगने वाला टोल बिल्कुल गलत है जिसको क्षेत्र की जनता किसी भी सूरत में लगने नहीं देगी और 12 तारीख को पोपाई टोल पर भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के पदाधिकारी और समस्त क्षेत्र की जनता धरना देगी और टोल को हटाने का काम करेंगे आज साथ में जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान प्रदेश प्रभारी आबिद हंस युवा प्रदेश अध्यक्ष असीम खत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदेश गुर्जर ओमकार रविंद्र राणा ऋषिपाल चेयरमैन विजय प्रधान जी दीपक नीतू तंवर रोहित मोरल रामननंद