भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि ने जिला प्रभारी हापुड़, पूर्व लोकसभा सांसद, एमएलसी, सत्यपाल सैनी का स्वागत किया
BJP leader Manoj Valmiki welcomed District
Incharge Hapur, former Lok Sabha MP, MLC,
Satyapal Saini
आज उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि के निजी निवास संजय विहार आवास विकास मेरठ हापुड़ पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी जनपद हापुड़, पूर्व लोकसभा सांसद, एमएलसी, सत्यपाल सैनी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया श्री वाल्मीकि ने सैनी जी को फूलों की माला, गर्म चादर उड़कर, श्री भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी का चित्र, श्री भगवान शिव परिवार जी का प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया उनके साथ आए भाजपा मंडल अध्यक्ष गजरौला उत्तम प्रजापति,संजीव कुमार, भाजपा जिला मंत्री जनपद हापुड़, क्रिय विक्रय सहकारी समिति फ्रीगंज रोड कचहरी के सामने हापुड़ के सभापति पवन सैनी आदि का सम्मान स्वागत किया गया
[banner id="981"]