
चोरी करते-करते सो गया चोर, फिर जो हुआ कमाल था
The thief fell asleep while stealing, what happened
next was amazing
आमतौर पर चोरी और डकैती की वारदातों में चोर- लुटेरे घर में घुसते हैं और जो भी उनके जो भी हाथ लगता है, उसे लेकर चलते रफूचक्कर भेजते है हैं. कोई भी अपना ज्यादा वक्त उस जगह पर नहीं गुजारना चाहता है, जहां पकड़े जाने का खतरा मंडराता हो
फिर भी कुछ चोर अलग ही किस्म के होते हैं, जो तसल्ली से दूसरे के घर को अपना घर समझ लेते हैं और खा-पीकर कई बार सो भी जाते हैं.
चीन में एक चोर ने गजब का कारनामा कर दिया. वो किसी के घर में चोरी करने के लिए पहुंचा था. चोर अक्सर लोगों के सोने के बाद चुपके से घर में घुसते हैं और घर का कीमती सामान उड़ा ले जाते हैं. ये चोर ऐसा आलसी निकला कि अपने काम के बीच में ही सो गया. ये किस्सा बेहद दिलचस्प है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब मज़े दिला रहा है.
चोरी करने आया, सो गया
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का एक चोर युनान प्रांत में चोरी के लिए पहुंचा था. ये घटना 8 नवंबर है. चोर जब घर में घुसा, तो उसे लोगों के बोलने-बतियाने की आवाज़ें सुनाई दीं. ऐसे में उसने वहां से जाने के बजाय छिपकर इंतज़ार करना सही समझा ताकि घरवाले सो जाएं और वो अपने काम को अंजाम दे सके. इस दौरान उसने सिगरेट भी पी और घर के मालिकों के सोने से पहले ही खुद सो गया. घरवालों को जब उसके खर्राटों की आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने जानना चाहा कि ये खर्राटे कहा से आ रहे हैं. पहले तो पड़ोसी की आवाज़ समझकर घर की मालकिन सोने चली गई, लेकिन 40 मिनट बाद जब वो बच्चे की दूध की बोतल साफ करने आई, तो खर्राटे और तेज़ हो चुके थे.