हापुड़ में लोन देने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
Interstate gang cheating across the country in the
name of giving loans busted in Hapur
हापुड़ साइबर सेल टीम व हापुड नगर पुलिस ने TATA CAPITAL मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवती सहित 04 अन्तर्राज्यीय साइबर ठगों को किया गिरफ्तार किया है
जिनके कब्जे से 17 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंको के 32 एटीएम कार्ड, 02 लैपटॉप, 8700 रुपये, 10 चैकबुक, 06 पासबुक व रशीद इत्यादि सामान बरामद हुआ है
अभियुक्तगण ब्याज दर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर तथा देश भर में जगह-जगह जाकर पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से फर्जी मोबाइल नम्बरों के साथ ऐड भी देते थे, जिस जरूरतमंद को लोन की आवश्यकता होती है वह ऐड में दिये गये मोबाइल नम्बरों पर कॉल करते थे तो अभियुक्तगण TATA CAPITAL कम्पनी मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर व कर्मचारी बताकर जरुरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं, अभियुक्तगण के खातों में करीब 24 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन का होना पाया गया है, जिनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।