हापुड़ में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण शुरू:11 जानलेवा बीमारियों से बचाव का लगेगा टीका
Third phase of Mission Indradhanush 5.0 starts in Hapur: Vaccine will be given to prevent 11 deadly diseases,
हापुड़ में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। इस अभियान में 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए
गर्भवती और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।
पूरे जिले में 938 टीम विभिन्न कस्बों और गांव के साथ साथ मलिन बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ी में टीकाकरण करेंगी।
सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने इस अभियान का शुभारंभ फीता काटकर और बच्चों को टीका लगाकर किया।
सोमवार से मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण शुरू हो गया है। अभियान 14 अक्टूबर तक चलेगा। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाता है। पहला चरण अगस्त और दूसरा चरण सिंतबर में पूरा किया जा चुका है।
अभियान को ऐसे इलाकों में संचालित किया जाएगा। जो किसी भी कारणवश टीका नहीं लगवा सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए यह टीके उपलब्ध कराती है।
[banner id="981"]