गंगा स्नान मेला: एक करोड़ इक्यासी लाख से सुधरेगी सड़क की हालत
Ganga Snan Mela: Road condition will improve with Rs 1.81 crore
पौराणिक खादर मेले के मद्देनजर एचपीडीए ने सड़क का निर्माण प्रारंभ करा दिया है जिससे मेले में आने जाने के दौरान लाखों श्रद्धालुओं समेत पुलिस और प्रशासनिक अमले को आवागमन में दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेंगी पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान खादर मेले का आयोजन इस बार 17 नवंबर को प्रारंभ होकर 29 नवंबर तक चलेगा
जिसको लेकर संबंधित विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटने शुरु हो गए हैं। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने नक्का कुआं मंदिर से मेला स्थल को जाने वाले मार्ग पर सरकारी आसरा कालोनी के पास से मेला गेट तक करीब 780 मीटर दूरी में सड़क बनाने का कार्य सोमवार को प्रारंभ करा दिया है।
इसमें ढाई सौ मीटर सीसी रोड और शेष डामर रोड बनाई जाएगी, जिसमें करीब एक करोड़ इक्यासी लाख की रकम खर्च होनी है। उक्त कार्य को एचपीडीए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अपने ठेकेदारों के द्वारा करा रहा है।
जिस पर नौ लाख की रकम खर्च हुई थी। परंतु मिट्टी का भराव न होने के पानी भरने से सड़क में तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न होने से लाखों श्रद्धालुओं समेत मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े पुलिस प्रशासनिक अमले को आवागमन में भारी दिक्कत झेलनी पड़ी थीं।
खुद पानी से होकर पैदल निकलने के दौरान कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने संबंधित विभाग और अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई थी
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि खादर मेला को जाने वाले मार्ग पर आसरा कालोनी से आगे की तरफ एक करोड़ इक्यासी लाख की लागत से 780 मीटर सड़क बनाई जा रही है
जिसमें पानी आने से रोकने के लिए कई फिट भराव कराने के साथ ही दोनों साइडों में भूकटान रोकने के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है
[banner id="981"]