मंदिर मनोरंजन की जगह नहीं. अब इस मंदिर में भी छोटे कपड़े-फटी जींस-स्कर्ट पहनने पर रोक
The temple is not a place of entertainment. Now there is a ban on wearing short clothes, torn jeans and skirts in this temple also
प्रबंधन के मुताबिक सभी श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा अगले साल 1 जनवरी से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु ड्रेस कोड के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे
इसके लिए श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है
जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के इस फैसले के बाद 1 जनवरी से मंदिर में छोटे कपड़े, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस जैसे कपड़ों को बैन कर दिया जाएगा
श्रद्धालु इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनकर आने की इजाजत होगी फिलहाल इसके बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा
जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ रंजन कुमार दास के मुताबिक मंदिर में अक्सर श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने आते हैं
जिसे देखते हुए मंदिर की नीति सब-कमेटी की बैठक में इस बारे में फैसला किया है जिसके बाद अब उन्हीं लोगों को मंदिर में दर्शन करने की इजाजत होगी जो नियम के मुताबिक पूरे कपड़े पहनकर आएंगे
प्रबंधन के चीफ का कहना है कि मंदिर में भगवान रहते है ये आस्था की जगह है न ही किसी मनोरंजन की जगह है. यहां आने वाले लोग इस तरह के कपड़े पहनकर आते हैं
जैसे वो किसी पार्क या किसी समुद्र किनारे घूमने फिरने जा रहे हों जो कि सरासर गलत है ऐसे में दूसरे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है