चार धाम यात्रा पर केदारनाथ हेली सेवा में मनमानी, मनमाने रेट से लेकर बुकिंग रद से यात्री परेशान
Passengers upset due to arbitrary rates and cancellation of booking in Kedarnath Heli service during Char Dham Yatra.
उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही यूपी, दिल्ली, एमपी, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं।
बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों में श्रद्धालुओं क भारी भीड़ देखने को मिली रही है। हेली सेवा के नाम पर तीर्थ यात्रियों के साथ ठगी की जा रही है।
हेली कंपनियां न सिर्फ एडवांस बुकिंग के बावजूद, यात्रियों को सेवा देने में आनाकानी कर रही हैं बल्कि टिकट निरस्त करते हुए मनमाना चार्ज भी काटा जा रहा है। इस बार हेली टिकट बुकिंग रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी कर रही है।
कंपनी ने अपने पोर्टल के जरिए एक से 31 अक्तूबर तक के लिए 27 सितंबर को ऑनलाइन बुकिंग शुरू की, लेकिन दोपहर 12 बजे बुकिंग प्रारंभ होने के 25 मिनट बाद ही सभी 15 हजार टिकट बुक हो गई।
इतनी मारामारी के बाद भी देश-विदेश के जो यात्री सरसी, फाटा, गुप्तकाशी हेलीपैड पर पहुंच रहे हैं, उन्हें भी सेवा नहीं मिल रही है।
इस कारण बहुत प्रयासों के बावजूद, सरकार गड़बड़ियों पर लगाम नहीं लगा पाती है। एक मामले में विभागीय टीम को जांच के दौरान एक कंपनी से दुर्व्यहार का शिकार होना पड़ा।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन कंपनियों को संरक्षण कौन प्रदान कर रहा है।
[banner id="981"]