न्यूज़क्लिक” के पत्रकारों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बुलन्दशहर में कांग्रेसियों का हल्ला बोल
Congressmen create ruckus in Bulandshahr over ED action against Newsclick journalists
बुलन्दशहर/जावेद खान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई को बताया लोकतंत्र पर हमला।
बुलन्दशहर कलक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी, सीबीआई, स्पेशल सेल की अवैध कार्रवाई पर रोक की मांग की
जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ED के सहारे पत्रकारों को प्रताणित कर उन्हें परेशान कर रही हैं। जो कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा हमला हैं।
और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपनी गलत नीतियों का प्रचार करने वाले प्रेस के पत्रकारों पर तानशाही रवैया अपनाकर ED का दबाव डालकर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जाएजाने वाले प्रेस के पत्रकारों की आवाज को कुचलने जा काम कर रही हैं। जो कि लोकतंत्र की जीती जागती हत्या हैं।
[banner id="981"]