मच्छरों की भरमार नगर पालिका ने नहीं कराया फोगिंग
Municipality did not get fogging done due to abundance of mosquitoes
बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया तो मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया। नगर में मच्छरों की भरमार होने के बावजूद भी नगर पालिका ने फोगिंग नहीं कराई तो मच्छरों के हमले से वायरल, डेंगू टायफाईड बुखर में तप गये।
बारिश के बाद यूं तो हर साल मौसम के बदलाव में बुखार का प्रकोप होता है। इस बार तेज बारिश होने पर पाश कालेनी सहित सरकारी भवन भी बाढ़ में डूब गये गये थे।
खादर क्षेत्र में अभी भी जलभराव है जिससे मच्छरों की भरमार है। बालक बच्चे महिला पुरुष तेज बुखर में तप रहे है। डेंगू व टायफाईड से मरीज तप रहे है।
नगर में बुखार का प्रकोप होने के बाद भी नगर पालिका ने फोगिंग कराना भी उचित नहीं समझा है।
नगर की रिफ्यूजी कालोनी निवासी प्रतीक टायफाईड डेगूं से तप रहा है तो सुभाष वायर की चपेट में है।
नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी का कहना है कि नगर में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। फोगिग भी कराई जायेगी।