हापुड़ के ब्रजघाट में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
Panic created by python's release in Hapur's Brajghat
गंगानगरी ब्रजघाट धर्मशाला में बुधवार को रामलीला मैदान के पीछे स्थित गंगोत्री धर्मशाला में एक अजगर प्रवेश कर गया।
जिससे धर्मशाला में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग शोर मचाते हुए धर्मशाला से बाहर निकल आए और वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने 12 फीट लंबे अजगर को कड़ी मशक्कत कर प्लास्टिक के बैग में बंद कर लिया और वन नर्सरी लेकर पहुंच गए।
करीब आधा घंटे कर धर्मशाला में अजगर दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम को भेज दिया गया था, अजगर को पकड़कर वन नर्सरी भेजा गया है।
वहीं दूसरी तरफ हापुड़ देहात में बच्चों को पेड़ पर चढ़ा एक विशालकाय अजगर दिखा। अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
कड़ी मश्क्कत से ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ा गया। वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
[banner id="981"]