20 रुपये महंगा हुआ डीजल, इस कंपनी ने बढ़ाए दाम, ₹129 पर बिक रहा पेट्रोल
Diesel became costlier by 20 rupees, this company increased the price, petrol is being sold at ₹ 129
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
लेकिन पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों पर लगाम लगाई हुई है।
इंटरनेशनल लेवल पर कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है।
दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल की भारतीय यूनिट ने पिछले हफ्ते ईंधन कीमत में रोजाना चार रुपये की बढ़ोतरी की।
यहां 129 रुपये में बिक रहा पेट्रोल
दक्षिण एवं पश्चिम भारत में खास मौजूदगी रखने वाली शेल इंडिया से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद उसके पेट्रोल पंपों पर डीजल के दाम मुंबई में 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117 118 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं।
यहां मिलेगा सस्ता तेल
पब्लिक सेक्टर की तेल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव इससे कहीं कम हैं।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
डीलरों का कहना है कि शेल के पेट्रोल पंप पर डीजल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की एक और बढ़ोतरी होने वाली है।
ऐसा होने पर मुंबई में बृहस्पतिवार को डीजल के दाम 134 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएंगे।
[banner id="981"]