
हापुड़ जिले की तीनों तहसीलों में हुई 120 रजिस्ट्री
120 registries done in all three tehsils of Hapur district
एक माह तक चली वकीलों और बैनामा लेखकों की हड़ताल के बाद मंगलवार को भूमि खरीदने व बेचने वालों की भीड़ रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ पड़ी।
हापुड़ जिले की तीनों तहसीलों में मंगलवार को कुल 120 रजिस्ट्री कराई गई।
हापुड़ जिले की तीनों तहसीलों में मंगलवार को कुल 120 रजिस्ट्री कराई गई।
एआईजी स्टांप अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ जिले की धौलाना, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर तहसील में मंगलवार को रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
तीनों तहसीलों में 120 रजिस्ट्री कराई गई। ज्यादा भीड़ होने के कारण काफी लोगों को इंतजार करना पड़ा और शाम तक भी उनका नंबर नहीं आने के कारण उन्हें अगले दिन के लिए वापस लौटना पड़ा
[banner id="981"]