WORLD CRICKET का किंग,वर्ल्ड कप के बाद हो जाएगा रिटायर
The King of WORLD CRICKET will retire after the World Cup!
विराट कोहली एक नाम नहीं एक इमोशन है हर क्रिकेट प्रेमिओ के न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में उनकी लोकप्रियता बड़े बड़े एक्टर से भी ज्यादा है।
वर्ल्ड क्रिकेट का किंग विराट कोहली द रन मशीन पर शायद हमको नहीं दिखेंगे कितनी जल्दी 11 वर्ल्ड कप के सफर से 23 तक का सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया
कई रिकॉर्ड बनते देखे कई रिकॉर्ड टूटते देखे टेस्ट में रिकॉर्ड 7 डबल सेंचुरी देखी तो हारे हुए मैच को जीतते हुए भी देखा एक समय तो ऐसा की विराट को थकते हुए भी देखा
समझो सब खत्म होते भी देखा फिर वहा से उभरते हुए भी देखा और ऐसा कम बैक देखा की सबको चुप होते भी देखा बीसीसीआई की एक पोस्ट जिसमे विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक के सफर को दरसाया गया
विराट कोहली एक दशक तक राज करने वाला एक क्रिकेट जिसने फील्ड में उतर कर अपना अग्रेसन भी दिखाया चाहे विकेट कोई भी लेकिन उसके लिए सेलिब्रेशन पहले विराट कोहली ही करता था।
कोहली ने अभी तक 111 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 187 इनिंग खेलकर 8676 रन बनाए जिसमें 245 नाबाद हाइयेस्ट थे जिसमे 29 शतक शामिल है
वनडे में कोहली 47 शतक के साथ 13000 रन बना चुके वर्ल्ड कप से पहले भारत के किंग अच्छे फॉर्म में है। विराट कोहली से उम्मीद है कि इस बार के वर्ल्ड कप में कुछ अलग करके दिखाएंगे।