बुलंदशहर/रिपोर्ट जावेद खान
बुलंदशहर: एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता अरविंद का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
Bulandshahr: Asian Games silver medalist Arvind received a
grand welcome on reaching the village.
परिवार सहित पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह, और ग्रामीणों ने अरविंद का किया जोरदार स्वागत।
एशियन गेम्स में रोइंग के लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स स्पर्धा में अरविंद ने जीता है रजत।
बीते 24 सितंबर को चीन में हुए गेम में अरविंद और अर्जुन जाट की जोड़ी ने जीत हासिल कर किया देश को गौरवान्वित।
रोइंग प्लेयर अरविंद की जीत पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल।
रुड़की की राजपूत रेजिमेंट 72 में नायब सूबेदार हैं खुर्जा के गांव खबरा निवासी अरविंद।