बुलन्दशहर ब्रेकिंग
रिपोर्ट जावेद खान
बुलन्दशहर: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा,पुलिस ने आरोपी दोस्त समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार।
Bulandshahr: Friend turned out to be friend’s murderer,
police arrested four people including the accused friend.
हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सागर की तीन दिन पहले कर दी गई थी हत्या।
सागर का दोस्त अनुज सागर को लेकर आया था बुलन्दशहर, बुलन्दशहर के सलेमपुर क्षेत्र में कर दी थी हत्या।
अनुज ने एक लाख रुपये लेकर किया था दोस्त सागर का कत्ल।
सलेमपुर पुलिस को रजवाहे में मिला था सागर का शव।
सागर से पेशबन्दी रखने वाले गुट ने दोस्त अनुज से करवाया था सागर का कत्ल।
हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी पुलिस ने किया बरामद।
बुलन्दशहर की सलेमपुर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार।