मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के समक्ष रखी किसानो की समस्याए
Problems of farmers raised before Honorable Chief Minister Shri Adityanath Yogi Ji
अपने हापुड़ जिले की प्रमुख समस्याओं को भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले हापुड़ जिलाध्यक्ष चौ०_पवन_हूण_जी ने राष्ट्रीय संरक्षक बाबा राजेंद्र सिंह मलिक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा० राजेश सिंह चौहान व राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० धर्मेंद्र मलिक जी तथा प्रदेश अध्यक्ष चौ० हरनाम सिंह वर्मा जी व युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ० दिगंबर सिंह जी व आदि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के समक्ष रखा
1. हापुड़ बिजली विभाग में हुए घोटाले के कारण किसानों के नाम पर कई कई लाख रुपए का बिल आ रहे है उनसे किसानों का नाम हटाया जाए ।
2. मेरठ से शुरू गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ हापुड़ क्षेत्र में सर्विस रोड बनाई जाए।
3. जिला हापुड़ की सिंभावली व ब्रजनाथपुर दोनों शुगर मिलों से किसानों का गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।
4. सरकार की सामान्य नलकूप कनेक्शन योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में किसानों ने रसीद कटवा रखी है, लेकिन काफी किसानों की इस योजना का लाभ नहीं मिला है कृपया कनेक्शन किसानों को दिलाया जाए।
5. जिले में आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।
6. आपके द्वारा की गई बिजली फ्री की घोषणा को लागू करें।
7. गन्ने के रेट में वृद्धि की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने ईन सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया ।