स्टेट लेवल टूर्नामेंट से जनपद के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी : सांसद
State level tournament will enhance the talent of the players of the district: MP
गढ़ रोड स्थित एलएन स्पोर्ट्स क्लब में प्रथम सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। इस टूर्नामेंट में दूर दराज के अनेक खिलाड़ी शामिल होंगे।
मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ जिले में स्टेट लेवल का टूर्नामेंट होना बहुत ही गर्व की बात है। इससे हमारे जिले में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा प्रेरणा मिलेगी और उनमें छिपी प्रतिभा प्रकाश में आएंगी।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है। हम इसके द्वारा शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
हापुड़ बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र, विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कुल नगद एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा।
हापुड़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव संजीव गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ी नेशनल लेवल पर प्रतिभाग करेंगे।