आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऐसे करे आवेदन , जाने पैनल में शामिल हापुड़ के अस्पताल
How to apply for Ayushman card, know the hospitals of Hapur included in the panel
बेनीफिशियरी डॉट एनएचए डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर दाहिनी तरफ बॉक्स में बेनिफिशियरी विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डाले और वेरिफाई पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आऐगा
जिसे बॉक्स में दिए गए विकल्प पर अंकित करें, साथ ही दिए कैप्चा को डालकर लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम, अपने जिले का नाम चुने,
सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी को चुने, जिसके बाद फैमिली आईडी के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डाले और बॉक्स में दाहिनी तरफ दिए आइकन को क्लिक करें।
आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल अस्पताल
आयुष्मान सिंभावली, दीप हॉस्पिटल, देव नंदिनी अस्पताल, जीएस मेडिकल, मधु नर्सिंग होम, प्रयाग हॉस्पिटल, रामा मेडिकल, सरस्वती मेडिकल, श्री सिद्धी विनायक हॉस्पिटल।
[banner id="981"]