विवाहिता के आत्महत्या मामले में पति व ससुर गिरफ्तार
Husband and father-in-law arrested in married woman's suicide case
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के देवलोक कॉलोनी में पति के किसी अन्य महिला से संबंध और दहेज उत्पीड़न से परेशान नवविवाहिता के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार किया है।
देवलोक कालोनी के राम सिंह कश्यप की पुत्री पूजा की शादी आवास विकास कॉलोनी के आकाश कश्यप से हुई थी नवविवाहित में घर में आते ही दहेज को लेकर कलह शुरू हो गई। तहरीर में बताया गया है कि कुछ दिन पहले विवाहिता को पता चला कि उसके पति आकाश के एक महिला से अवैध संबंध हैं।
काफी समझाने पर भी पति नहीं माना तो पूजा अपने मायके आ गई। पूजा के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ इस विवाद को खत्म करने का पूरा प्रयास किया लेकिन आकाश का रवैया नहीं बदला। इससे आहत पूजा ने मायके में जहरीला पदार्थ खा लिया परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई
पूजा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें अपने पति प्रेमिका और ससुर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में पति आकाश, ससुर राधेश्याम, सास शारदा देवी, देवर अंकुर व आकाश की प्रेमिका प्रीति जाटव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
आकाश और राधेश्याम को फ्रीगंज तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
[banner id="981"]