बुलंदशहर
युवा कांग्रेस में चुनाव का शंखनाद, विधानसभा, जिला और प्रदेश पर अब नेता चुनेंगे युवा कार्यकर्ता
Conch sound of elections in Youth Congress,
now youth workers will choose leaders in assembly,
district and state
राजनीति में युवाओं की भागीदारी अहम, कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को दिया नेतृत्व
बुलंदशहर। युवा कांग्रेस में चुनाव का शंखनाद हो गया है । इस बार विधानसभा, जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सीधे वोट करेंगे और अपने नेता का चुनाव करेंगें । मंगलवार को बुलंदशहर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार कर युवा कांग्रेस के जैडआरओ असद आलम, जिलाध्यक्ष राकेश भाटी और युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने चुनाव की विस्तृत जानकारी दी ।
अशद आलम जी ने बताया
जोनल रिटर्निंग अधिकारी अशद आलम जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ इलेक्शन कमीश्नर राजपाल बिष्ट व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर (PRO) ठाकुर सिंह बिष्ट जी ने 21 तारीख को लखनऊ से सदस्यता अभियान की लांचिंग की है, जिसमें 22 से लेकर 29 तारीख तक नामांकन की तिथि रखी गई है। उसके उपरांत विधानसभा कमेटी जिला कमेटी तथा प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवा इस चुनाव व सदस्यता अभियान में प्रतिभाग कर सकते है । सदस्यता अभियान वह नॉमिनेशन प्रक्रिया सभी ऑनलाइन किया गया है,
मापदंड के आधार पर प्रत्याशी घोषित होंगे
30 सितंबर 2023 तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी इसके उपरांत 1 अक्तुबर को स्कूटनी के तहत कागजों की मापदंड के आधार पर प्रत्याशी घोषित होंगे । उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो की 8 नवंबर तक चलेगी 8 नवंबर के बाद एक हफ्ते के अंतराल में वैध वोटो के आधार पर पद आवंटन होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के टॉप 3 प्रत्याशियों को आलाकमान द्वारा इंटरव्यू में चयन करके अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी ।
जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने कहा
जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अभियान के माध्यम से सभी युवायों को सक्रिय राजनीती में आने का खुला और समान अवसर दे रही है, इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा युवायों को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिये ।
उन्होंने बताया कि यह सदस्यता अभियान
उन्होंने बताया कि यह सदस्यता अभियान अभी तक विभाजित रूप से किया जाता था तीन या चार प्रक्रिया में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पूरे प्रदेश में एक ही समय पर सदस्यता अभियान व चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी ।
जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा
जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि यूपी में युवा कांग्रेस का चुनाव ऐतिहासिक निर्णय है। चुनाव से जमीनी लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा, जिला और प्रदेश पर युवा अपना नेता चुनने के लिए उत्सुक हैं ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि,पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान, मुनीर अकबर, इसराइल गहलोत, रवि वर्मा, पौरुष शर्मा, शुभम कौशिक, जेपी शर्मा, सुरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे