गढ़ नगर में रामलीला मैदान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन
Bhoomi Pujan was done with Vedic chanting at Ramlila Maidan in Garh Nagar
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन के पंचायती मंदिर में रामलीला कमेटी का गठन हुआ। कमेटी के गठन से पहले पिछली कमेटी ने आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। आगामी 10 अक्टूबर से रामलीला मैदान में भव्य रामलीला का मंचन होगा।
सोमवार को गढ़ नगर के बारहद्वारी के रामलीला मैदान में पंडित सुरेंद्र शर्मा ने रामलीला समिति के अध्यक्ष कौशल पंडियांन महामंत्री, रमन शर्मा व कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।
पूजा अर्चना के उपरांत जय राम के उद्धघोषों से मैदान गूंज उठा। सभी राम भक्तों ने सकुशल रामलीला कराने का संकल्प लिया गया।
रामलीला समिती के अध्यक्ष कौशल पंडियांन ने बताया कि रामलीला के भव्य आयोजन के लिए चित्रकूट के रामलीला मंचन के लिए कलाकार आगमन होंगे। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली रामलीला की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।