गढ़ में घर के बाहर खड़ी कार चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद
Car stolen outside the house in Garh, captured in CCTV camera
राज नगर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि वह कॉलेनी में ही नशा मुक्ति केंद्र का संचालन करता है। पीड़ित ने बताया कि वह रोजाना की तरह केंद्र में बने कार्यालय को बंद घर चला गया था
। वहीं कार खड़ी हुई थी, रविवार की सुबह जब पहुंचा तो केंद्र के बाहर खड़ी कार गायब थी। जिसके बाद रात की सीसीटीवी फुटैज देखी तो पता चला कि एक अज्ञाच चोर कार को चोरी कर ले गया है,
कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पीड़ित ने इस संबंध में डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कार्रवाई की मांग की। वहीं कोतवाली में भी तहरीर देकर अज्ञात चोर की गिरफ्तारी की मांग की है
सोमवीर सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में कैमरों की फुटैज के आधार पर आरोपी की तलाश कराई जा रही है।
[banner id="981"]