अक्टूबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भारत से दिखेंगे या नहीं, जानिए यहां
Know here whether the solar eclipse and lunar eclipse in October will be visible from India or not
ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो सार-दरसाल होती रहती है.
साल 2023 की बात करें तो अबतक इस वर्ष 2 ग्रहण लग चुके हैं.
साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल के दिन लगा था और यह पूर्ण सूर्य ग्रहण था.
इसके बाद पहला चंद्र ग्रहण 5-6 मई की रात लगा था और यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण था.
अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण अक्टूबर के महीने में 15 दिनों के अंतराल पर लगने वाले हैं.
अक्टूबर के महीने में 14 अक्टूबर के दिन वलयाकार सूर्य ग्रहण लगने वाला है.
इसके बाद आंशिक चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात दिखाई देगा.
इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जा रहा है क्योंकि यह सूर्य ग्रहण तब लगता है
जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है. चंद्रमा पृथ्वी से सामान्य से अधिक दूरी पर होता है
जिससे यह आकार में छोटा नजर आता है और सूर्य के चारों तरफ एक रिंग सी बन जाती है.
इसे ही रिंग ऑफ फायर यानी आग की रिंग कह सकते हैं.