दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनकर तैयार
The world’s largest Hindu temple is ready
भारत के बाहर दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन आठ अक्तूबर को न्यूजर्सी में किया जाएगा। स्वामीनारायण संप्रदाय का यह मंदिर अमेरिका के न्यूजर्सी के रॉबिंसविले शहर में स्थित है।
मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने किया है।
संस्था के मुताबिक यह मंदिर 162 एकड़ में बना हुआ है। मंदिर की कलाकृति को प्राचीन भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर बनया गया है। टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क से लगभग 60 मील (90 किमी) दूर दक्षिण में स्थित मंदिर 134 फुट लंबा और 87 फुट चौड़ा है। इसमें 108 खंभे और तीन गर्भगृह हैं। इसे शिल्पशास्त्र के मुताबिक बनाया गया है। इस मंदिर में 68 हजार क्यूबिक फुट इटालियन करारा मार्बल का उपयोग हुआ है। मंदिर के कलात्मक चित्र के लिए 13,499 पत्थरों का उपयोग किया गया है। पत्थरों पर नक्काशी का पूरा काम भारत में ही करवाया गया है।
[banner id="981"]