हापुड़ जिले में किताब कारोबारी पर कॉलेज का ताला तोड़ने का आरोप
Book dealer accused of breaking the lock of college in Hapur district
आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में चौकीदार को प्रवेश दिलाने के लिए किताब कारोबारी ने कॉलेज के गेट का ताला तोड़ दिया। कारोबारी ने विद्यालय परिसर में जाकर स्टॉफ रूम का भी ताला तोड़ा। प्रधानाचार्या ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाचार्य गार्गी चौहान ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने घर पर थीं। तभी कुछ लोगों ने सूचना दी कि आदर्श कन्या इंटर कॉलेज का दो व्यक्तियों ने ताला तोड़ दिया है।
इतने में प्रधानाचार्या मौके पर पहुंची तो देखा कि विद्यालय के गेट पर लगा ताला गायब था। स्टॉफ रूम में लगा ताला भी तोड़ा गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की, जहां चौकीदार को हिरासत में ले लिया और
पूछताछ के बाद छोड़ दिया। प्रधानाचार्या का आरोप है कि आठ माह से उन्हें प्रबंधन समिति द्वारा निलंबित किया हुआ था। जांच होने के बाद शनिवार को डीआईओएस के निर्देश पर वापस चार्ज संभाला था।
उन्होंने बताया कि कॉलेज का गलत तरीके से ताला तोड़ा गया है, जिसको देखकर लगता है कि विद्यालय में रखे अभिलेख चोरी हो सकते थे, जिससे सारी जवाबदेही प्रधानाचार्या को देनी पड़ती। वहीं पुलिस ने जब पूछताछ के लिए किताब कारोबारी को घर से बाहर बुलाना चाहा तो वह नहीं निकला, पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी घर से बाहर नहीं निकला।
उधर, विद्यालय प्रबंधक शकुंतला त्यागी ने कहा कि विद्यालय में गार्गी चौहान कार्यरत नहीं है, उनका कोई अधिकार नहीं है, न ही वो विद्यालय के कार्य में बाधा डाल सकती हैं, अभी उनका केस लंबित है, निस्तारण होने तक विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकतीं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्य का पुराना विवाद सामने आ रहा है। ताला तोड़ने के प्रकरण की जांच कराई जा रही है। सच्चाई सामने आने पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]