HPDA के वीसी ने अवैध प्लॉटिंग पर मारा छापा:भू-माफियाओं में मचा हड़कंप
HPDA VC raids illegal plotting: Panic among land mafias
,हापुड़ में अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को लेकर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने शनिवार की शाम जांच पड़ताल की। इस अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण की टीम पूर्व में ध्वस्त कर चुकी। इसके बाद भी फिर से प्लाटिंग की जा रही है। उपाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
मौके पर मिली अवैध प्लॉटिंग
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ द्वारा खसरा संख्या- 216/ 980 ग्राम पिलखुवा देहात, तहसील धौलाना में प्रोपर्टी डीलर राजेश कुमार गौतम निवासी गाजियाबाद द्वारा अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर स्वयं मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध प्लांटिंग पाई गई।
[banner id="981"]