बुलन्दशहर ब्रेकिंग
रिपोर्ट जावेद खान
बुलन्दशहर: कैश बैग काटने वाला इंटर स्टेट फैमिली गैंग गिरफ्तार
Bulandshahr: Inter state family gang that cut
cash bags arrested
गिरफ्तार फैमिली गैंग के सदस्य भाई बहन और भाभी राहगीरों का बैग काटकर पार कर देते थे कैश।
राहगीरों को उलझा बैग काटकर नकदी साफ कर देता था इंटर स्टेट फैमिली गैंग।
हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी कई वारदातों को दे चुका है इंटर स्टेट फैमिली गैंग।
गिरफ्तार फैमिली गैंग से 1.65 लाख नकद, एक एक्सयूपी कार भी बरामद।
गिरफ्तार फैमिली गैंग की एक महिला सदस्य है बीएससी गणित डिग्री धारक।
पुलिस ने फैमिली गैंग के तीन सदस्य सतेंद्र, पूनम और पूजा को किया गिरफ्तार।
बुलन्दशहर सिटी कोतवाली पुलिस ने फैमिली गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर किया तीन वारदातों का खुलासा।