HAPUR LATHICHARGE MAMALA – CO Hapur और कई इंस्पेक्टर समेत 53 पुलिसकर्मियों पर केस
HAPUR LATHICHARGE MAMALA – Case against 53 policemen including
CO Hapur and several inspectors
Hapur News- हापुड़ की तहसील चोपला और फ्रीगंज रोड पर 29 अगस्त को अधिवक्ताओं परपुलिस ने लाठी चार्ज किया था । इस मामले में पुलिस ने अधिववक्ता सुधीर राणा की तहरीर पर सीओ और कई इंस्पेक्टर समेत 53 नामजद और 70 से 80 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकादमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे वकीलों ने मामले में तहरीर दी । इसके बाद यह रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह के दुर्व्यवहार के कारण अधिवक्ता शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। करीब डेढ़ बजे सभी अधिवक्ता धरना समाप्त कर अपने अपने चैंबर पर लौट रहे थे। एडवोकेट सुधीर कुमार ने बताया कि वे साथियों के साथ वापस लौटते समय पीछे रह गए। जब कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो आरोपी पुलिसकर्मी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए।
आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने एक राय होकर उन पर व उनके साथियों पर हमला कर दिया। जिससे सभी अधिवक्ता खून से लतपत जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। आरोपी पुलिसकर्मियों द्वारा जमीन पर गिरे हुए पर भी बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाते हुए । इसके बाद विरोध करने पर जान से मारने की नियत पर उन पर बंदूक तानी गई। अधिवक्ताओं ने इस दौरान सोने की चैन व घड़ी लूट ली और महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई। अधिवक्ता ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354 व 392 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन पुलिस कर्मी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सीओ हापुड़, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक बलराम सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रतिमा त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना हाफिजुपर ब्रजेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, मोहम्मद आरफीन, महिपाल सिंह, सुशील कुमार, सतवीर सिंह, संजय कुमार प्रभारी केशव नगर चौकी, साइलो चौकी प्रभारी प्रथम जसवंद सिंह, एसएसवी चौकी प्रभारी राकेश कुमार, जजीद चौकी प्रभारी अजीत सिंह, रेलवे रोड चौकी प्रभारी हरि कुमार, कोठीगेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी, महिला उपनिरीक्षक कविता रानी, धर्मवती, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, जगबीर, दिनेश चंद, नरेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, मोनू ढाका, इरफान, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, अजीत सिंह, कांस्टेबिल लाखन सिंह, राहुल कुमार, सोनू कुमार, आरिफ अली, शिवा टंडन, आकाश, मोहन कुमार, गौरव, वियज कांत, रजनीत कुमार, महिला कांस्टेबिल रजनीश, सोनिया, शबाना, रश्मि, प्रियंका, कोमल, संगीता, रीना रानी, प्राची व होमगार्ड सराफत शामिल थे।
[banner id="981"]