धौलाना में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
Lawyers protest in Dhaulana
हापुड में महिला अधिवक्ता व पिता पर एफआईआर दर्ज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।हापुड बार के द्वारा चक्का जाम करने के आवाहन के बाद हापुड पुलिस द्वारा वकीलों पर की गई लाठी चार्ज से आक्रोशित धौलाना के वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम धौलाना को लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर हापुड कोतवाल को निलंबन करने की मांग का ज्ञापन एसडीएम धौलाना को सोपा।धौलाना तहसील के वकीलों ने चेतावनी दी है।अगर जल्द से जल्द हापुड कोतवाल को निलंबन व अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमा वापसी नहीं लिया गया तो धौलाना बार एसोसिएशन पुलिस प्रशासन को धौलाना तहसील में प्रवेश पर बेन लगाते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
[banner id="981"]