हापुड़ में अधिवक्ताओ ने लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी
Advocates block in Hapur, shouting slogans
जनपद हापुड़ में हापुड बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महिला अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया,
इस दौरान गाजियाबाद, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर की बार एसोसिएसन ने भी हापुड बार एसोसिएशन को समर्थन दिया है। और तहसील चौपला पर जाम लगाकर मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई। साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है ,
महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच चार दिन पूर्व विवाद
गौरतलब है कि महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच चार दिन पूर्व विवाद हुआ था, लेकिन अब विवाद काफी बढ़ गया है। जिसके चलते अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया और हापुड़ के तहसील चौपला पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आरोप है की एक सिपाही द्वारा महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद भी पुलिस ने अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया
आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा वकीलों के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमा तुरंत वापस लेने और आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कराने व थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई। अधिवक्ताओं कहना है कि अधिवक्ताओं के सम्मान में किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा। फ़िलहाल अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए हापुड़ नगर कोतवाली पहुंच गए है और जमकर नारेबाजी कर रहे है। ..
[banner id="981"]