हापुड़ में भैंस काटते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार
3 accused arrested for slaughtering buffalo in Hapur
हापुड़ में नगर पुलिस ने मोहल्ला शिवदयालपुरा में भैंस काटते हुए तीन लोगों को दबोच लिया। जबकि तीन भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जबकि फरार 3 आरोपियों को तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला शिवदयालपुरा स्थित एक घर में पशु कटान हो रहा है। पुलिस ने छापा मारा तो घर में तीन भैंसों का मीट पड़ा मिला।
तीन व्यक्ति छुरी से मीट के टुकड़े कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। जबकि तीन आरोपी मकान की छत के रास्ते से भाग निकले। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम मोहल्ला देहली गेट निवासी यूसुफ, याहिया तथा कोठी गेट निवासी उमर बताया है।
पुलिस ने मौके से मीट काटने वाली एक छुरी, करीब दो कुंटल भैंस का मीट, दो खाल, तराजु आदि सामान बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों ने भागने वालों का नाम अब्दुल सलाम, रिजवान तथा शोएब बताया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया है।
पशु चिकित्सक ने जांच के लिए पशु के टुकड़े का सैंपल ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उनके पास से मीट काटकर बिक्री करने का लाइसेंस नहीं मिला है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
[banner id="981"]