16 को किसानों का प्रतिनिधिमंडल हापुड़ डीएम से मिलेगा
Farmers' delegation will meet Hapur DM on 16th
पृतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेगा। महाराणा प्रताप संग्राम सिंह किसान कल्याण समिति की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा।
समिति के महासचिव युधिष्ठर सिंह सिसोदिया ने बताया कि रिलायंस पावर प्रोजेक्ट के लिए 2004 में सात गांवों के हजारों किसानों की 2500 एकड़ जमीन दी गई, लेकिन किसानों ने इसका विरोध किया। 2006 में किसानों और पुलिस के आमने-सामने आ गए जिसके बाद धौलाना, पिलखुवा, हाफिजपुर और मसूरी में हजारों किसानों पर मुकदमा चलाया गया।
2009 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय और 2014 में सर्वोच्च न्यायालय ने अधिग्रहण को रद कर, जमीन किसानों को वापस करने के निर्देश दिए। । इसके बावजूद, किसानों के नाम अभी तक भूमि पर अंकित हुए और मुकदमा वापस नहीं लिया गया है। किसानों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को भी मामला पहुँचा है।
जैसा कि समिति के महासचिव ने बताया, किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 16 अगस्त को डीएम प्रेरणा शर्मा से मिलेंगे और मुद्दो को उठाएंगे।
[banner id="981"]