विभाजन विभिषिका दिवस को लेकर हुई पत्रकार वार्ता
Press conference on Partition Day
प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आज विभाजन से 1 दिन पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि विभाजन भारत के लिए एक दंश के रूप में था जिसे उस समय असंख्य लोगों ने उसकी बर्बरता को सहा उस समय की कांग्रेस पार्टी और मुस्लिम लीग द्वारा किए गए समझौते के कारण ही भारत के दो टुकड़े हुए और भारत की जनता ने जुल्म सहे बहन बेटियों ने अमानवीय व्यवहार सहा कितने ही संपत्ति वान लोग शरणार्थी बनकर रह गए और आज भी वह शरणार्थी के नाम से जाने जाते हैं
https://earnkaro.com/?r=2993051&fname=krishan%20sharma
उन्होंने कहा कि हमें अपनी वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को इस विषय में बताना चाहिए की आजादी हमें कैसे मिली और इस देश के दो टुकड़े कैसे हुई क्या-क्या हमने सहा इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर बार अभियान चलाती है और आगे भी चलती रहेगी 14 अगस्त को इस विभाजन को लेकर ही प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन है
https://earnkaro.com/
https://amzn.to/457rmJN
तथा रामलीला मैदान से लेकर अंबेडकर तिराहे तक मोन झलुस निकलेगा इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पुनीत गोयल डॉक्टर नीलम सिंह डॉक्टर शिव कुमार व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ व सोशल मीडिया प्रभारी जतिन सनी उपस्थित रहे।
[banner id="981"]