सड़क हादसे में युवक की मौत से परिजनों में रोष
हापुड़ | कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर बस की चपेट मे आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। साइलो प्रथम चौकी पर पहुंचकर परिजन और मोहल्लेवासियों ने पुलिस से आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हरद्वारी नगर निवासी चरन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गत रात्रि उसका छोटा भाई चमन अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जैसे ही वह मेरठ रोड फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो रोडवेज बस की चपेट में आकर उसकी भाई की मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त सुमित और सनी घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजन और मोहल्लेवासी बुधवार को मेरठ रोड स्थित साइलो प्रथम चौकी पर पहुंचे और पुलिस ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई कराने और पीड़ित परिजन की मदद कराने की गुहार की। पुलिस के आश्वासन पर सभी वापस लौट गए।
[banner id="981"]