दोगुनी रीडिंग भरकर बिल जारी करने पर बिलिंग कंपनी पर लगा जुर्माना
हापुड़। मीटर में दर्ज रीडिंग के सापेक्ष बिलों में दोगुनी रीडिंग भरकर बिल जारी करने पर बिलिंग कंपनी को जुर्माना देना पड़ेगा। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने बिलिंग कंपनी के खिलाफ विविध अग्रिम (जुर्माने) की कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बीते दिनों मीटर रीडरों द्वारा रीडिंग स्टोर किए जाने का खेल सामने आया था। इसमें 40 लाख से अधिक की रीडिंग स्टोर मिली थी। अधिकारियों की कार्रवाई के बाद अचानक से स्टोर की गई रीडिंग एक साथ बिलों में जोड़कर भेज दी गई। वहीं, अब पोर्टल में बदलाव हुआ है, इसकी आड़ में मीटर रीडर फिर से खेल करने लगे हैं।
जिन मीटर में रीडिग़ 5300 हैं बिल में उसे 9300 तक दर्शाया गया है। यह पहला मामला नहीं है, इस तरह के कई मामले डिवीजन कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। इस लापरवाही पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों की ओर से बिलिंग कंपनी पर जुर्माना लगाने (विविध अग्रिम) कार्रवाई की जा रही है, इस कार्रवाई में कंपनी पर प्रत्येक बिल के हिसाब से करीब 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
[banner id="981"]