दो छात्राओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के एक गांव की दो छात्राओं का युवकों ने वीडियो बनाया और गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक छात्रा के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी गढ़ नगर के एक स्कूल में पढ़ती है। नगर का रहने वाला एक युवक उसका स्कूल से आते समय पीछा करता है। 30 जुलाई को उसकी बेटी गांव की ही रहने वाली अपनी सहेली के साथ गढ़ के साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गई थी।
इसी बीच आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ पीछा कर दोनों छात्राओं का मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो में काले रंग के सूट से संबंधित गाना जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे उनके मान सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर आरोपी पाए जाने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]