भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के कार्यकर्ता का ग्राम वैट में भव्य स्वागत
आज भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर जी व राष्ट्रीय प्रवक्ता/प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) इरकान चौधरी जी एवं जिलाध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान जी का ग्राम वैट जनपद हापुड़ में भव्य स्वागत किया गया वैट गांव में लगभग 5 से 6 दिनों से बिजली नहीं आ रही थी उसके कारण वैट गांव के सभी लोगों ने भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के जिलाध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान जी व सभी सम्मानित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया और भारतीय किसान यूनियन संघर्ष द्वारा तुरंत वैट गांव की बिजली की समस्या का निस्तारण कराया गया इसके उपरांत आज गांव वालों ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रदेश अध्यक्ष जी व समस्त राष्ट्र पदाधिकारी गण प्रदेश पदाधिकारी गण जिला पदाधिकारी गण का वैटगांव के लोगों द्वारा ग्राम वैट में भव्य स्वागत किया गया व 300 लोगों द्वारा भाकियू (संघर्ष) की सदस्यता ग्रहण की गई व सभी ग्राम वासियों द्वारा भाकियू संघर्ष की समस्त टीम को बहुत बहुत धन्यवाद किया
[banner id="981"]