डपिंग प्लाट को रुकवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
हापुड़ | ग्राम पंचायत ततारपुर के लोगों ने डपिंग प्लाट को रुकवाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रमनि किया। के लिए जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम संदीप कुमार को सौपा।
ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम में एक कद्दमी आवासीय (खेड़ा) है, जिसका खाता नंबर 319, खसरा नंबर 444 है. जिसको प्रशासन ने अपने दस्तावेज लेखो में अनुसूचित वर्ण कार्य हेतु दर्ज ना करते हुए हरिजन खाद के गड्ढे दर्ज किए गए है। जिसको तबदील कर अनुसूचित वर्ग कार्य हेतु दर्ज हो और इस डंपिंग प्लाट को गांव हित में रूकवाने की कार्यवाही करने के मांग की है।
यह खेड़ा गांव के पुराने बुजुर्गों का आवास था, अब इन बुजुर्गों के वंशज, पशुपालन, खेती व मजदूरी करके अपना भरण पोषण के लिए इन गरीबो का मुख्य कार्य पशुपालन है, गांव में दलित अपने पूर्वजों के इस आवासीय क्षेत्र पर अपने बिटोरा, बोगे ईंधन की लकड़ी और पशुओं को बांधकर अपना कार्य कर रहे है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पति संजीव कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश कुमार पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार, राजू, बिल्लू, मोहित, पवन कुमार, मैनकुमार, मदन, सतीश कुमार, नरेश, लोकेश अकेला, रामकुमार, गोकल, महेशपाल, नरेशपाल, ऋषि पाल, बादल वर्मा, इकरामुद्दीन, राकेश प्रजापति, सीमा,लक्ष्मी देवी, सुनीता,भागवती, माया, प्रेमवती, अन्य सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवम महिलाएं उपस्थित रहे।
[banner id="981"]