सरकारी अस्पतालों में भेजीं 25 हजार आई ड्रॉप
हापुड़। बारिश के बाद शहर से गांवों तक आई फ्लू फैल गया है। हर घर में मरीजों की भरमार है, अस्पतालों की ओपीडी तीन गुना तक बढ़ गई हैं। नेत्र विभाग में 80 फीसदी मरीज आई फ्लू के ही आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में 25 हजार आई ड्रॉप भेजी गई हैं। मेडिकल स्टोरों पर भी इन दवाओं की मांग काफी बढ़ी है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल आनंद ने बताया कि आई फ्लू एक वायरल रोग है, जो एक से दूसरे में तेजी से फैलता है। इन दिनों आई फ्लू के केस बढ़े हैं, आंखों में जलन के साथ चेहरे पर भी सूजन बन रही है। इलाज में लापरवाही घातक साबित हो सकती है। हालांकि समय से इलाज पर पांच से सात दिन में मरीज पूरी तरह ठीक हो रहा है।
इस समय हालत यह है कि नेत्र रोग विभाग में 80 प्रतिशत आई फ्लू के मामलों की है। हर दूसरा मरीज अपने आप को आई फ्लू से परेशान बता रहा है। पिछले एक सप्ताह में नेत्र रोग विभाग में 1254 मरीज उपचार के लिए पहुंचे हैं। प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी भी ऐसे मरीजों से भरी पड़ी हैं। अब गांवों में भी यह रोग देखने को मिल रहा है।
आई फ्लू में आंखों में जलन होती है। आमतौर पर यह एक एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है। कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। श्वसन तंत्र या नाक-कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजंक्टिवाइटिस हो जाता है। संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी चपेट में आ जाती है।
[banner id="981"]