हापुड़ में मोहर्रम पर निकाला जुलूस
हापुड़ | 23 जुलाई 2023 मुताबिक 4 मोहर्रम 1445 हिजरी को इमाम बारगाह सैयद जमाल हुसैन शाह सिकंदर गेट में मजलिस का इनाकाद किया गया जिसमे मौलाना सैय्यद लारेब हुसैन जैदी साहब ने ख़िताब फरमाते हुए कहा की इमाम हुसैन अलेहिस्लाम ने किसी एक महज़ब के लिये कुर्बानी नहीं दी बल्की अलामे ऐ इंसानियत को बाकी रखने के लिये कुर्बानी दी है |
मजलिस के बाद ज़ुल्जानहा और आलम बरामत किये गये जिसके बाद अंजुमन हुसैनी के सोगवार सिनाज़नी व मातम किया जिसमे अंजुमन हुसैनी के नोहाखान अतहार अब्बास रिज़वी मोहम्मद अली नकवी ज़रगाम हैदर जैदी तहसीन हुसैन रिज़वी अमन हुसैन रिज़वी मोमिन अब्बास रिज़वी ने नोहाखानी करते हुए
जलूस की शकल में सिकंदर गेट इमाम बरगहा से किला कोना इमाम बरगहा से कोटला सदात व इमाम बरगहा नवाब अस्कारी मिरज़ा मेरठ गेट से होता हुआ खिड़की बाजार पुराना बाज़ार होते हुए इमाम बरगहा सैय्यद जमाल हुसैन शाह सिकंदर गेट पर पोहोच कर जुलूस समाप्त हुआ जिसका संचालन शिया मोहर्रम कमेटी के आदियक्ष सैय्यद राशिद हुसैन रिज़वी ने किया।
[banner id="981"]