हापुड़ में एटीएस ने मारा छापा
मेरठ से आई एटीएस ने हापुड़ के धौलाना में छापा मारा। टीम के अफसरों ने गांव खिचरा के आसपास अलग-अलग फैक्ट्री में काम करने वाले लगभग 16 रोहिंग्याओं को पकड़ा है। टीम उन्हें लेकर थाने आ गई। अफसर उनसे जांच पड़ताल में जुटे हैं। वहीं टीम ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
धौलाना थाना क्षेत्र में गांव खिचरा में सोमवार की सुबह मेरठ यूनिट के 7 सदस्य टीम के अफसर ने छापामार कार्यवाही की। टीम ने अलग अलग फैक्ट्री में कार्य करने वाले 16 रोहिंग्या पकड़े हैं। टीम उन्हें लेकर थाने आ गई।
टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। फिलहाल उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम ने छापामार कार्यवाही की है। कुछ रोहिंग्या को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।
[banner id="981"]