पिलखुवा में पत्नी को जलाने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
पिलखुवा। बोतल में पेट्रोल लेकर पत्नी और ससुरालियों को जलाने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। स्थानीय रमपुरा केएमएस स्कूल के पास निवासी नित्यानंद मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। पिलखुवा में वह किसान धर्म कांटे पर नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है।
उसकी बेटी की शादी बिहार के पटना निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि आपसी विवाद के चलते नित्यानंद की बेटी लंबे समय से अपने मायके रह रही है। नित्यानंद का दामाद शनिवार की देर रात बोतल में पेट्रोल लेकर उसके घर जा रहा था। जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया। नित्यानंद ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
एसएचओ विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने पत्नी और ससुराल के लोगों को जलाने के लिए पेट्रोल ले जाना स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वह पेट्रोल कहां से लेकर आया था।
[banner id="981"]