*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने लगभग 03 बीघा भूमि पर की गयी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया
Illegal plotting done on about
03 bighas of land was
demolished by Bulandshahr
Khurja Development Authority
आज दिनांक 20.07.2023 को डा० अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष बुलन्दशहर- खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में खुर्जा विकास क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा में खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल द्वारा ग्राम-हसनगढ़, खुर्जा पर मौ० बल्लू पुत्र मौ० चुन्नक द्वारा लगभग 08 बीघा भूमि एवं कैलाश अग्रवाल, उमेश गुप्ता व आकाश द्वारा लगभग 03 बीघा भूमि पर की गयी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। साथ ही ग्राम-हजरतपुर, जी०टी० रोड, खुर्जा पर श्रीमती विमलेश पत्नी स्व० श्री नेत्रपाल सिंह द्वारा लगभग 170 वर्गगज व मुण्डाखेड़ा रोड खुर्जा पर महेश कुमार पुत्र स्व0 श्री प्रेमचन्द सैनी द्वारा लगभग 100 वर्गमी० तथा कपिल सैनी पुत्र श्री बालमुकन्द सैनी द्वारा लगभग 100 वर्गमी० पर निर्मित अवैध निर्माणों को स्थल पर सील किया गया।
उक्त अवैध प्लाटिंग / सीलिंग की कार्यवाही खुर्जा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा | डेडीकेटिड पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त / सील कराया गया। सील / ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम अधिकारी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि सीलिंग / ध्वस्तीकरण अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि वह बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें। इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर 819197666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।