गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कानौर की कक्षा पांच की छात्रा अनुष्का गौतम का लिखित परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय के बच्चो में हर्ष की लहर
A wave of joy among the
children of the school on
the selection of Anushka
Gautam, a class five student
of Upper Primary School,
Kanour, under council schools
of Garhmukteshwar block,
in the written examination.
अटल आवासीय विद्यालय समिति लखनऊ उ प्र द्वारा होने वाली प्रवेश परीक्षा में गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कानौर की कक्षा पांच की छात्रा अनुष्का गौतम का लिखित परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय के बच्चो में हर्ष की लहर है। ज्ञातव्य है किअटल आवासीय विद्यालय माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें श्रमिक वर्ग के बच्चे और कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए परिवार के गरीब बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश देकर निशुल्क पढ़ाई कराई जाती है। पूर्णत आवासीय विद्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है जहां बच्चों के सभी प्रकार की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाता है और समस्त खर्चे का वहन सरकार द्वारा किया जाता है।
प्रदेश के प्रत्येक मंडल में इन विद्यालयों की स्थापना का प्रावधान रखा गया। सत्र 2023 -24 में इन विद्यालयों के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया और प्रत्येक विद्यालय के लिए कुल 80 सीटों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई जिसमें 40 सीटें बालिका वर्ग के लिए और 40 सीटें बालक वर्ग के लिए है ।
मेहनत का परिणाम रंग लाया
मंडल स्तर पर कुल 80 सीटें होने व प्रवेश परीक्षा में चयन होना वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है परंतु एक कुशल शिक्षक के निर्देशन के बिना यह संभव नहीं था। उच्च प्राथमिक विद्यालय कानौर की अध्यापिका डॉक्टर बिंदु कुमारी ने विशेष तौर पर इस बच्ची को तैयारी कराई और सफलता का लक्ष्य रखा।जिन्होंने विज्ञापन में दिए पैटर्न के आधार पर बच्ची को तैयारी कराई। डॉक्टर बिंदु कुमारी की मेहनत का परिणाम रंग लाया और बच्ची ने80 सीटों में चयनित होकर उपलब्धि प्राप्त की।
बच्ची को बधाई दी
यह बच्ची अब आगे की पढ़ाई मेरठ मंडल के जिला बुलंदशहर तहसील सिकंदराबाद के ग्राम कोन्द्दु स्थित अटल आवासीय विद्यालय मे रहकर करेगी। बच्ची को तैयारी कराने के लिएअध्यापिका को अलग से समय देना पड़ा जिसके लिए बिंदु कुमारी के पति जो कि एचपीडीए में अधिकारी हैं का भी सहयोग मिला। इस उपलब्धि की प्राप्ति पर ब्लॉक के सभी अध्यापकों नेअध्यापिका बिंदु कुमारी व बच्ची को बधाई दी।
अध्यापिका डॉक्टर बिंदु कुमारी को बधाई दी
ऐसे प्रयासों से समाज में अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है और गरीब बच्चों को भी उच्च स्थान प्राप्त करने का अवसर मिलता है।विद्यालय की उपलब्धि पर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापक अनूप कुमार समस्त स्टाफ विशेष तौर पर अध्यापिका डॉक्टर बिंदु कुमारी को बधाई दी है।